देशवासियों की आकांक्षाओं पर आधारित सर्व-समावेशी बजट : रविशंकर प्रसाद

पटना(न्यूज क्राइम 24): पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्रीय बजट को सर्वस्पर्शी जनकल्याणकारी बजट बताते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया अमृतकाल का पहला बजट समस्त देशवासियों की आकांक्षाओं पर आधारित सर्व-समावेशी बजट है। 2023-24 का ये बजट गरीब, किसान, नौजवान, मध्यम वर्ग, व्यापारी, दलित, वनवासी, महिला समेत हर वर्ग के लिए लाभकारी साबित होगा।

“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति लिए, आमजन को समर्पित सर्वस्पर्शी जनकल्याणकारी बजट समस्त देशवासियों के लिए लाभकारी होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में देश के चहुमुखी विकास हेतु प्रस्तुत किया गया ऐतिहासिक, जनकल्याणकारी और प्रगतिशील बजट देश को प्रगति, समृद्धि और विकास और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगा।

Advertisements

इनकम टैक्स से छूट की सीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख तक की सालाना आमदनी तक करने से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। श्री प्रसाद ने सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी अमृतकाल के इस बजट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का अभिनंदन।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन