रामनवमी भव्य शोभा यात्रा बिहार की राजधानी पटना मे रुद्र शक्ति सेना के द्वारा निकाली जाएगी

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): रुद्र शक्ति सेना संस्था के द्वारा दिनाँक 10 अप्रैल 2022 को बिहार की राजधानी पटना के ब्रह्मस्थान पंचायत मंदिर से हर साल की तरह इस साल भी गाजे बजे के साथ रथ पर सवार श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान झाँकी के साथ इस बार भी रामनवमी भव्य शोभा यात्रा हजारों रुद्र सैनिकों के साथ इस बार निकाली जाएगी, रुद्र शक्ति सेना संस्था के द्वारा रामनवमी भव्य शोभा यात्रा को और भी भव्य बनाने के लिए पटना का सबसे टॉप बैंड बालाजी बैंड के मालिक टुन्नु जी को आमंत्रित किया गया जिसके बाद आज रुद्र शक्ति सेना संस्था के मुख्य कार्यालय श्री बालाजी बैंड के मालिक टुन्नु जी पहुंचकर संस्था के राष्ट्रीय सदस्य व जिला पटना अध्यक्ष श्री नीरज हिन्दू एवं राष्ट्रीय सूचना विभाग केंद प्रेसिडेंट से मुलाकात कर रामनवमी मे बैंड रूट की तैयारी को लेकर महत्पूर्ण बैठक की गई जिसमें जिला पटना सचिव मुन्ना हिन्दू एवं जिला पटना अधिकारी अमर देव कुमार, जिला पटना के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया