गौरीचक में ईंट भट्ट पर छापेमारी, हथियार गोली और बाईक बरामद!

पटना, अजित। गौरीचक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ईंट भट्टा से हथियार गोली और बाइक बरामद किया. पुलिस की छापेमारी की भटक मिलते हैं बदमाश वहां से फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया एवं उससे पूछताछ के आधार पर भागे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

प्रशिक्षु डीएसपी थाना अध्यक्ष गौरीचक चिंकी कुमारी ने बताया कि गौरीचक थाना के पुलिस के द्वारा कांड के अभियुक्तों / शराब तस्करों आदि के विरूद्ध छापेमारी किया गया. छापेमारी टीम चमरडीह ईट भट्ठा के पास पहुँची तो पुलिस गाडी को देखकर कुछ लड़के भागने लगे जिसे टीम के द्वारा पीछा किया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.जब छापेमारी टीम के द्वारा उक्त स्थान का जॉच किया गया तो एक देशी कट्टा, 02 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल को बरामद किया गया जिसे अपराधियों द्वारा भागने के दौरान छोड दिया गया था।

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

पुलिस द्वारा इस मामले को काफी गम्भीरता से लिया गया तथा बरामद मोबाईल तथा मोटरसाईकिल के आधार पर इसमें संलिप्त अपराधी बंटी कुमार नियामतचक को गिरफ्तार किया गया है. बंटी से पूछताछ के आधार पर फरार अभिक्तों की गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

विशेष कार्य बल के एसआई चंदन कुमार ने अफ्रीका के दो पर्वतों पर लहराया परचम

राहुल गांधी को रोकने के बिहार सरकार के सभी हथकंडे फेल, दरंभगा में छात्रों के बीच पहुंचे राहुल

ग्रामीण बदलाव की नई इबारत: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने सेंदुआरी और सिधौली गांवों को अपनाया