मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश के बाद गर्भगृह का हुआ शुद्धिकरण

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">गया&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश के बाद गर्भगृह का शुद्धिकरण किया गया। मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश की मनाही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सीएम नीतीश कुमार के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी सोमवार को मंदिर में पहुंच गए थे। इसके बाद दोपहर में भगवान को भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की। उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो&period; इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>मुख्यमंत्री के जाने के बाद मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश को लेकर चर्चा होने लगी। बाद में इसकी जानकारी श्री विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभुलाल वि&lowbar;ल और अन्य लोगों को मिली।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>दोपहर में भगवान को भोग कराना था। ऐसे में मंदिर में धुलवा कर भगवान का भोग लगाया गया। शंभुलाल वि&lowbar;ल ने बताया कि मो&period; इसराइल मंसूरी नए मंत्री बने हैं। उन्हें कोई पहचानता नहीं था। ऐसे में उनके साथ रहे नेताओं-विधायकों को मंत्री को मंदिर के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी। हम लोगों ने भोग लगाने से पहले मंदिर को धुलवाया है। बता दें कि गया के विष्णुपद मंदिर में गैर हिन्दु का प्रवेश वर्जित है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक