तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): शाम पंजाब के शाह नहर हेड वर्क्स प्रबंधन ने पौंग डैम से छोड़े गए पानी की वजह से शाह नहर हेड वर्क्स में बढ़े जल स्तर के कारण अपने 17 गेट खोल कर व्यास नदी में सीधे रूप से 18 हजार सी एस पानी छोड़ दिया है
इस के अलावा 11500 सी एस पानी मुकेरिया हाइडल नहर को भी छोड़ा गया है ।आज छोड़ा गया यह कुल 32 हजार सी एस पानी दसूहा में जाकर इकट्ठा हो जाएगा।जिस कारण निचले इलाकों की समस्या बढ़ सकती है।