केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के द्वारा धरना प्रदर्शन

अररिया, रंजीत ठाकुर। शुक्रवार को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष के महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया साथ ही जोरदार प्रदर्शन किया है।मालूम हो की जिला मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस, राजद ,जेडीयू सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओ ने हिस्सा लिया । इस दौरान नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया । पूर्व सांसद अररिया सरफराज आलम ने कहा की केंद्र सरकार के द्वारा खुले आम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और थोक के भाव में राज्य सभा और लोकसभा से सांसदों को निलंबित कर दिया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

Advertisements

इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने अमित शाह, नरेंद्र मोदी की तानाशाही नही चलेगी का नारा लगाते दिखे ।नेताओं ने कहा की जनता ने चुन कर जनप्रतिनिधियों को संसद भेजा ताकि वहा उनकी समस्याओं को रखे लेकिन खुले आम तानाशाही चल रही है और आने वाले 2024 में देश की जनता ऐसी निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी । इस मौके पर लवली नबाब,पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को लोकतंत्र का हत्यारा करार दिया है।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन