राशन दुकान से 60 हजार की संपत्ति चोरी

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ में अवस्थित रामचंद्र वर्णवाल के किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर रविवार की रात्रि चोरों ने करीब 50-60 हज़ार रूपये का राशन व अन्य सामग्री समेत नगद 5000 चुरा लिया। घटना की खबर दुकानदार रामचंद्र को सुबह में लगी। जब वह रोज़ाना की भांति अपनी दुकान खोलने आया। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर बाघमारा थाना के सअनि ने सदल-बल मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन की।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामचंद्र ने बताया कि चोरों ने बड़ी सफाई से उनके दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में रखा होर्लिक्स, चाय पत्ती, कॉस्मेटिक सामान व गल्ले में रखा नगद 5000 रुपया चुरा लिया। उन्होंने करीब 50 हज़ार की संपत्ति चुरा लिए जाने की बात कही है। डुमरा मुख्य मार्ग में हुए इस चोरी की वारदात से लोग हतप्रभ है।

Advertisements

रविवार की रात्रि क्षेत्र में काफी शादी था। देर रात्रि तक लोग पार्टी से आ-जा रहे थे। लोगो के इस आवागमन के बावजूद मुख्य मार्ग पर चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए है। बाघमारा, माटीगढ, भीमकनाली, इत्यादि क्षेत्रों में इन दिनों चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है। चोर प्रायः क्षेत्र में दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था में भारी कमी के कारण लोगो की जिंदगी भर की जमा पूंजी चोर क्षन भर में उड़ा ले जा रहे हैं।

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री