नेत्र रोगियों को उपलब्ध होगी समुचित उपचार व जरूरी चिकित्सकीय सेवा

अररिया, रंजीत ठाकुर जिले में नेत्र रोगियों के समुचित उपचार व उन्हें जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी पहल की जा रही है, इसके लिये जिले में कार्यरत नेत्र सहायक साप्ताहिक रूप से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को अपनी सेवाएं उपलब्ध करायेंगे. इस क्रम में मोतियाबिंद के संभावित मरीजों को चिह्नित करते हुए जरूरी जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिये सदर अस्पताल भेजा जायेगा. ताकि रोगियों के आंखों का समुचित इलाज संभव हो सके. ऑपरेशन के लिये सदर अस्पताल आने के लिये उन्हें नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराया जायेगा.

इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर नेत्र सहायक देंगे अपनी सेवाएं नेत्र रोगियों को समुचित उपचार व जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराते हुए मोतियाबिंद रोगियों को चिह्नित करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित नेत्र सहायकों को जरूरी आदेश दिया है. इसके मुताबिक नेत्र सहायकों को साप्ताहिक रूप से अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हुए नेत्र रोगियों को समुचित उपचार सेवा उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया है.

जारी आदेश के मुताबिक सदर अस्पताल अररिया में पदस्थापित नेत्र सहायक अजय कुमार प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह अररिया पीएचसी, द्वितीय सप्ताह में रेफरल अस्पताल जोकीहाट, तृतीय सप्ताह में पीएचसी पलासी व चतुर्थ व पांचवें सप्ताह सदर अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे. इसी तरह अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में पदस्थापित नेत्र सहायक श्रुति सम्राट प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह, पीएचसी पलासी, दूसरे सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज, तृतीय सप्ताह रेफरल अस्पताल रानीगंज व चौथे व पांचवें सप्ताह अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में अपनी सेवाएं देंगी. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में कार्यरत नेत्र सहायक अमरेंद्र कुमार प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा, दूसरे सप्ताह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी, तृतीय सप्ताह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांआ व चौथे व पांचवें सप्ताह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में अपनी सेवाएं देंगे.

अधिक से अधिक रोगियों को सेवा उपलब्ध कराने की होगी पहल

Advertisements


सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि नेत्र रोगियों को समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ सभी सीएचओ, एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को संबंधित अपने क्षेत्र में मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों को चिह्नित कर जरूरी नेत्र जांच के लिये निर्धारित सप्ताह को उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने के लिये उत्प्रेरित करने के लिये निर्देशित किया गया है. ताकि अधिक से अधिक रोगियों को जरूरी स्वास्थ्य सहायता मुहैया कराया जा सके.

मोतियाबिंद मरीजों का होगा नि:शुल्क ऑपरेशन


जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की इस विशेष पहल के क्रम में नेत्र रोगियों को समुचित स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही मोतियाबिंद के संभावित मरीजों को चिह्नित कर सदर अस्पताल में उन्हें ऑपरेशन से जुड़ी सेवा मुहैया कराया जायेगा. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये संबंधित पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक से बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे. प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराते हुए ऑपरेशन के लिये रोगियों को सदर अस्पताल भेजना सुनिश्चित कराएंगे

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज