पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): चोरो का आतंक जारी है।चोर लगातार चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रही है। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके का, जहाँ चोरो ने रात के सन्नाटे में एक प्राईवेट इंग्लिश को अपना निशाना बनाया है। जब स्कूल में सुबह स्टाफ पहुंचे तो देखा सभी जगह का ताला टूटा हुआ है।वही चोर ने गली के पीछे लगा खिड़की को तोड़ा और स्कूल के अंदर सभी जगह का ताला काट कर दाखिल हुआ।
वही ऑफिस में रखा दराज से कैस लगभग पचास हजार रखा रुपए की चोरी कर चलते बने । स्कूल में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन की । साथ ही चोरी का मामला दर्ज कर दुकान में लगे CCTV फुटेज से चोर की पहचान करने में जुट गई है। पीड़ित स्कूल के निदेशक ने बताया की सुवह स्थानीय लोगो से सूचना मिली कि स्कूल के पीछे का खिड़की उखड़ा हुआ है और अंदर का दरवाजा का सभी जगह का ताला भी टूटा हुआ है। जिसके बाद स्कूल के निदेशक अपने स्कूल पहुँच कर चोरी का मुआयना किया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी।