इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या के द्वारा पांचवा स्थापना दिवस मनाया

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या के द्वारा पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया साथ ही साथ सावन महोत्सव का भी आयोजन किया गया इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की ओर से सभी क्लब मेंबरों को सम्मानित किया गया, यह स्थापना दिवस पटना के बंदर बगीचा स्थिति यो चाइना बैंक्वेट हॉल में किया गया इस आयोजन में पटना की बड़ी हस्तियों ने भाग लिया,इस स्थापना दिवस के आयोमम।अपसर पर महिलाओं ने सावन महोत्सव का भी लुफ्त उठाया इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या के सालों भर का किया हुआ

Advertisements

कार्य बताया गया तथा इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की प्रेसिडेंट वीणा सिंह ने कहा इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की ओर से गरीब बच्चों से लेकर गरीब तबके के लोगों तक इनरव्ही फ्लावर ऑफ मौर्या हमेशा सहयोग करता रहा है आज इस आयोजन में एक गरीब तबके की महिला को इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की ओर से सिलाई मशीन दिया गया है, जिससे कि इस महिला कि जीवन में एक नया आयाम जोड़ सकें, और यह अपने पैरों पर खड़ी हो सके,इसी तरह से इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या सालों साल काम करती रहती है ।चाहे वह स्लम बस्ती की बात हो या गरीब बच्चों के पढ़ाने की सभी में सहयोग पूर्ण कार्य करती है इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या ।

Advertisements

Related posts

पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, देखिये सूची

खबर का असर-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बने 6 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर की सड़क एक बर्ष में जर्जर

आचार्य किशोर कुणाल जी की आकस्मिक निधन महावीर कैंसर संस्थान के लिए एक अपूर्णणीय क्षति