पटना(न्यूज़ क्राइम 24): इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या के द्वारा पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया साथ ही साथ सावन महोत्सव का भी आयोजन किया गया इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की ओर से सभी क्लब मेंबरों को सम्मानित किया गया, यह स्थापना दिवस पटना के बंदर बगीचा स्थिति यो चाइना बैंक्वेट हॉल में किया गया इस आयोजन में पटना की बड़ी हस्तियों ने भाग लिया,इस स्थापना दिवस के आयोमम।अपसर पर महिलाओं ने सावन महोत्सव का भी लुफ्त उठाया इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या के सालों भर का किया हुआ
कार्य बताया गया तथा इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की प्रेसिडेंट वीणा सिंह ने कहा इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की ओर से गरीब बच्चों से लेकर गरीब तबके के लोगों तक इनरव्ही फ्लावर ऑफ मौर्या हमेशा सहयोग करता रहा है आज इस आयोजन में एक गरीब तबके की महिला को इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या की ओर से सिलाई मशीन दिया गया है, जिससे कि इस महिला कि जीवन में एक नया आयाम जोड़ सकें, और यह अपने पैरों पर खड़ी हो सके,इसी तरह से इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या सालों साल काम करती रहती है ।चाहे वह स्लम बस्ती की बात हो या गरीब बच्चों के पढ़ाने की सभी में सहयोग पूर्ण कार्य करती है इनरव्हील क्लब ऑफ मौर्या ।