वर्चुअल मोड में प्रधानमंत्री ने पटना AIIMS में यू-विन पोर्टल्स किया शुभारंभ

पटना, अजित। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के तमाम एम्स में देशवासियों को कई स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ करके दीपावली की खुशियों को दोगुना कर दिया. पटना एम्स में अब ड्रोन से दवा दूर-दूर के इलाके में अस्पताल में पहुंचने की सुविधा का शुभारंभ भी हो गया है. इस कार्यक्रम में दिखाया गया कि एम्स से ड्रोन में दवा भरकर मात्र 10 मिनट में ड्रोन नौबतपुर रेफरल अस्पताल पहुंच गया. पटना एम्स से नौबतपुर रेफरल अस्पताल की दूरी 11:30 किलोमीटर है, सड़क मार्ग से अगर वहां दवा भेजी जाती तो करीब 1 घंटा लग जाता. पटना एम्स में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एम्स डायरेक्टर डॉ जी के पाल एवं स्थानीय विधायक गोपाल रविदास सहित अन्य गणमन मौजूद रहे।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार नहीं पूरे देश भर में स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव गांव और दूर दराज के क्षेत्र तक विस्तार किया जा रहा है. आज ड्रोन की मदद से दवा वैसे इलाके में कम समय पहुंच सकता है जो दुर्गम ईलाके हैं या जहां बारिश हो रही है और वहां इमरजेंसी की जरूरत है या जहां आने-जाने में सड़क पर लंबा जाम में फंसकर आना जाना पड़ता है वहां कम समय में ड्रोन के जरिए दवा पहुंचेगी और लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

Advertisements

इस मौके पर पटना एम्स के निदेशक डॉ जीएस पाल ने कहा कि यह भारतवर्ष के लिए दीपावली के पूर्व संध्या धनतेरस के मौके पर देश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री का एक महत्वपूर्ण सौगात है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पटना AIIMS में कई सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान PM ने बिहार वासियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नई सौगात दी है। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम मंगलवार को 2 घंटे तक वर्चुअल मोड में चला। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री के कई महत्वाकांक्षी योजनाओं में देश की स्वास्थ्य योजनाएं भी शामिल हैं. दरअसल, धन्वंतरि जयंती और आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 12,850 करोड रुपए की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इन योजनाओं में देश के कई अस्पतालों के अलावा पटना AIIMS भी शामिल है।

Related posts

सबकी खुशियों वाली दीवाली उत्सव का भव्य आयोजन

दीपावली व छठ के मौके पर जिले में संचालित होगा विशेष पोलियो टीकाकरण अभियान

छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम की समीक्षा करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्री