तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष एवं जत्थेदार की गृहमंत्री से भेंट, प्रकाश पर्व का दिया निमंत्रण

पटनासिटी/नई दिल्ली: तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित एवं जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर द्वारा गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें तख्त पटना साहिब पर 7 से 9 जनवरी तक मनाये जाने वाले गुरु गोबिन्द सिंह जी के 355वें प्रकाश पर शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर तख्त साहिब कमेटी की ओर से गृहमंत्री को शाल, सिरोपा एवं कृपाण देकर सम्मानिन्त किया गया एवं साथ ही तख्त साहिब का प्रशादि भी उन्हें भेंट किया गया। जत्थेदार अवतार सिंह हित ने बताया कि गृहमंत्री महोदय ने उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया है।

Advertisements

जत्थेदार अवतार सिंह हित ने बताया कि तख्त साहिब कमेटी के सभी पदाधिकारी जगजोत सिंह सोही, लखविन्दर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, हरबंस सिंह खनूजा द्वारा प्रकाश पर्व की तैयारियां संगत के सहयोग से की जा रही हैं। देश विदेश से लाखों संगत के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आने वाली हैं जिसे देखते हुए रिहाईश एवं लंगर आदि की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए बिहार सरकार एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग कमेटी को मिल रहा है।

Related posts

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी

तीन महिला तस्कर देशी शराब के साथ गिरफ्तार!

शहीद अभिषेक कुमार सिंह की शहादत को भूल गई केन्द्र और राज्य सरकार