पुलिस पदाधिकारी थाने में सोते नजर आए, DSP ने दिए जांच के आदेश


पटना, न्यूज़ क्राइम 24। जहां एक तरफ बिहार की राजधानी पटना में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लूट, हत्या, रंगदारी, अपहरण जैसे मामलों से पटना वासी त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी वर्दी में  सोते नजर आते हैं। मामला पटना के गौरीचक थाने का है। 26 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार की सुबह OD इंचार्ज राजेश कुमार यादव की ड्यूटी लगी है। ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव चैन की नींद सो रहे हैं। हालांकि वो किस परिस्थिति में सो रहे हैं ये जांच का विषय हैं।

पत्रकार ने जब सो रहे सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव से नींद से जागते हुए पूछा कि आपके इलाके में एक महिला कि हत्या हुई है आप सो रहे हैं सब۔इंस्पेक्टर का जवाब गोल मटोल निकला। इस मामले में पटना सदर पुलिस पदाधिकारी (DSP) सत्यकाम ने बताया है कि गौरीचक थाना में सब इंस्पेक्टर अगर सो रहे हैं जिसकी जांच की जाएगी। सब इंस्पेक्टर से पूछा जाएगा थाने में क्यों सो रहे हैं दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव