नक्सली पर्चा चिपका कर शिक्षक से लेवी मांगने मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">जमुई&lpar;मो&period;अंजुम आलम&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में 7 दिसंबर को शिक्षक राजकुमार राम के घर नक्सली पर्चा चिपका कर 11 लाख रुपया रंगदारी मांगने और 200 रुपए की मांग करने मामले में पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार किया है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिसके पास से 5 मोबाइल और दो सीम कार्ड भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के लोहजरा गांव निवासी कैलाश तुरी और खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सुरेश तुरी के रूप में हुई है। उक्त जानकारी गुरुवार को एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> उन्होंने बताया कि घटना के बाद 13 दिसंबर को खैरा थाना कांड संख्या 490&sol;22&comma; धारा 387&comma; 435&comma; 34 भदवी का कांड दर्ज किया गया। उसके बाद उनके नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें उनके अलावा खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान&comma; झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण एवं जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उसके बाद अनुसंधान के दौरान छापेमारी कर रंगदारी मांगने वाला मोबाइल और एक फेक सीमा कैलाश के घर से बरामद किया गया और उसी के आधार पर रंगदारी मांगने वाला अपराधी कैलाश तुरी एवं सुरेश तुरी को गिरफ्तार किया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> दोनों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया है।फिलहाल दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। कई मामलों में गहन पूछताछ की जा रही है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बाइट&colon; डाक्टर राकेश कुमार&comma;एसडीपीओ जमुई<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश