कुख्यात 06 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के जोकीहाट थाना व महलगांव ओपी व बेरगाछी ओपी ने मिलकर संयुक्त छापेमारी में अलग-अलग कई लूटकांड का खुलासा करते हुए विभिन्न कांडों को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, सात जिन्दा कारतुश, मिसफायर कारतूश तीन, पांच मोबाइल,लूटी गई रकम और दो मोटरसाईकिल को बरामद किया है।

Advertisements

अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पैकटोला में छापेमारी अभियान चलाकर अपराधकर्मी मोहम्मद खालिद पिता रईश तुरकैली वार्ड नंबर-08 थाना जोकीहाट को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के क्रम में महलगाँव ओपी दर्ज कांड संख्या- 644/2022 में संलिप्त अभियुक्त बुधेश्वरी रामपुर गांव निवासी मोहम्मद आसिफ के निशानदेही पर लूट कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों में चिल्हनिया गांव निवासी मोहम्मद असगर अली पिता मोहतसीम व मोहम्मद आरजू पिता कफील को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी निशानदेही पर बोची गांव निवासी अकबर पिता सगीरउद्दीन को भी गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट