बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप वाहन को किया जप्त, एक व्यक्ति भी गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर। शुक्रवार की सुबह अररिया डी०आई०यू० की टीम प्रभारी को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के रास्ते से पिकअप वाहन संख्या बी आर 33 जीए 6606 में भर कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप अररिया होते हुए समस्तीपुर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने बैरगाछी पुलिस के सहयोग से उक्त वाहन को बैरगाछी ओपी अंतर्गत एन एच 327 ई मार्ग पर जांच के क्रम में उक्त वाहन से चौकर की बोरी में छुपा कर ले जा रहे 873 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद करने में सफलता मिली है।

Advertisements

वहीं मौके से दलसिंहसराय के केवाटा थाना,जिला समस्तीपुर निवासी सुनील दास पिता स्व० बीरो दास वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक पूछताछ करने पर बताया कि शराब पश्चिम बंगाल से अररिया होते हुए समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। वहीं अन्य व्यक्ति के शामिल होने की भी बात बताई है। पुलिस तस्करी के मामले में संलिप्त अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल