फरार चल रहे आर्म एक्ट एवं शराब लूट के मामले में आरोपी को फुलकाहा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> फुलकाहा थाना पुलिस ने शनिवार की रात गश्त के दौरान फरार चल रहे आर्म्स एक्ट एवं शराब&comma; लूट कांड के मामले में स्कॉर्पियो वाहन संख्या एम&period;एच 04 डी&period; बी&period;5773 के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी अचरा निवासी लालू यादव उम्र 23 बर्ष बताया जाता है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p> इस बाबत थाना अध्यक्ष नगीना कुमार फुलकाहा ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अचरा चर्च के समीप उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिस पर पूर्व से आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज हैं।वहीं जब्त वाहन का भी जांच किया जो चोरी का प्रतीत हो रहा है। बताते चलें कि उक्त आरोपी के ऊपर क्षेत्र के कई थानों में दर्जनों मामला दर्ज है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस अभियान में थाना अध्यक्ष नगीना कुमार&comma;एएसआई श्रीराम शर्मा एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।वहीं गिरफ्तार आरोपी युवक का कागजी कार्यवाई करते हुए आज रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक