दो दिवसीय रिसर्च वर्कशॉप में पीजी के छात्रों को शोध कौशल में मिला नया आयाम

बिहटा, संवाददाता। बिहटा के अमहारा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में पीजी छात्रों के लिए दो दिवसीय अनुसंधान कार्यशाला ‘रिसर्च मेथडोलॉजी वर्कशॉप’ का समापन मंगलवार को हुआ। कार्यशाला के अंतिम दिन पटना के एम्स से पंहुचे विशेषज्ञ डॉ श्रुति सिंह, डॉ आलोक रंजन, डॉ संजीव कुमार घोष ने विद्यार्थियों को लिटरेचर रिव्यू, स्टडी डिज़ाइन, सैंपल साइज कैलकुलेशन, डेटा एंट्री, स्टैटिस्टिकल एनालिसिस और साइनॉप्सिस सबमिशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान देते हुए हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया। वही प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसे अत्यधिक सकारात्मक रूप में मूल्यांकित किया।

Advertisements
ad5

मौके पर डीन प्रो डॉ हरिहर दीक्षित ने कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा की यह आयोजन छात्रों और फैकल्टीज के बीच गुणवत्ता अनुसंधान और वैज्ञानिक लेखन के प्रति आवश्यक दृष्टिकोण एवं प्रेरणा उत्पन्न करने में सफल रहा।वही प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने कार्यशाला का समापन करते हुए कहा की गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा अनुसंधान आधुनिक मेडिकल शिक्षा की रीढ़ है। इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों को अनुसंधान की दिशा में न केवल मार्गदर्शन देती हैं, बल्कि उन्हें उत्कृष्ट चिकित्सक एवं शोधकर्ता बनने के लिए भी प्रेरित करती हैं।इस मौके पर प्राचार्य प्रो डॉ अशोक शरण, आयोजन सचिव सह एसोसिएट प्रोफेसर बायोकैमिस्ट्री सह सब-डीन; लैब डायरेक्टर डॉ स्वर्णिमा सिंह,प्रो डॉ श्वेता झा, डॉ पल्लवी आनंद, डॉ इश्तियाक अहमद, डॉ अमृतांशु, डॉ प्रशांत कुमार सिंह , डॉ श्रेस्ता आदि शामिल थे।

Advertisements
ad3

Related posts

ICSE बोर्ड के टॉपर्स होंगे सम्मानित, मिलेगा 11 हजार रुपए, मेडल व प्रमाण पत्र

जेईई मेंस 2025 में चमके रहमानी 30 के होनहार, 99 परसेंट से ऊपर स्कोर कर रचा कीर्तिमान

बसमतिया पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर भेजा जेल!