धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): कोर्ट रोड में में दोपहर अपना काम कर लौट रहे तोपचांची निवासी मो.जियाउल हक नामक व्यक्ति की पॉकेटमारी हो गई. पॉकेट मारते हुए जियाउल और आस पास के लोगों ने देख लिया. वह भागने लगा तो लोगोंने दौड़ कर धर दबोचा. खुद को पकड़ाता देख युवक ने पॉकेट से निकालकर मोबाइल और 2 हजार रुपया नगद फेंक दिया. मोबाइल तो मिल गया, लेकिन पैसे नहीं मिले. इसके बाद पॉकेट मार को पकड़ कर सदर थाना के हवाले कर दिया गया.वह अपना नाम छोटू और पश्चिम बंगाल आसनसोल का रहने वाला बता रहा है. कहा कि धनबाद गांधी रोड में रिश्तेदार के घर आया था. वही मोहम्मद जियाउल हक के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है. धनबाद में इन दिनों चोरी, छिनतई, बाइक की डिक्की और कार के अंदर से रखे सामान की चोरी की घटना बढ़ गई है.