महाशिवरात्रि को लेकर चौक थाना में शांति समिति की बैठक

  1. सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा
  2. शोभायात्रा को लेकर पुलिस बल रहेंगें तैनात
  3. पूरब दरवाजा के पास शोभायात्रा का होगा भव्य स्वागत

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): महाशिवरात्रि के अवसर पर एक मार्च को सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से निकलने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर चौक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाप्रभारी गौरी शंकर गुप्ता और साथ मे अपर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने की। वहीं मंच संचालन शांति समिति के सदस्य राम जी योगेश ने किया।

बैठक में शांति समिति के लोगों को निर्देश दिया गया है कि जिस मार्ग से शोभायात्रा निकलेगी उस क्षेत्र के हर गली हर मोहल्ले में सिविल सैनिक के रूप में तैनात रहेंगे और असमाजिक तत्वों पर विशेष कर निगरानी रखेंगे। इसके साथ ही झांकियों के साथ छेड़-छाड़ करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। इस अवसर पर थानाप्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों को आवाहन किया कि पूरब दरवाजा के पास शोभायात्रा का स्वागत किया जायेगा। जिसमे सभी शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।

Advertisements

शोभायात्रा अशोक राजपथ से निकलकर मालसलामी, हाजीगंज, चौक, खाजेकलां, पश्चिम दरवाजा होते भगवान शंकर की शोभा-यात्रा रात नौ बजे तक गायघाट स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर पहुंचेगी। बैठक में अंजू सिंह, राजेश शाह, प्रदीप काश, गोविंद कानोडिया, डॉ० राजीव गंगौल, मानस कपूर, प्रफुल पांडेय, संजीव देवड़ा सहित अन्य सदस्यगण शामिल थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन