सुरसर नदी में नहाने के दौरान डूबे छात्र का 72 घंटे बाद भी नहीं मिलने से खोजी टीम के प्रति लोगों में आक्रोश

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज के घुरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत स्थित हरिपुर में सुरसर नदी में शनिवार को डूब कर लापता युवक का शव नहीं मिलने से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को घुरना बसमतिया सड़क मार्ग को 9 घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया। मुख्य सड़क को लकड़ी व बांस से घेर कर दर्जनों के संख्या में लोग सड़क पर प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण चार दिन बाद भी युवक का शव बरामद नहीं हुआ है।

Advertisements

जब तक एनडीआरएफ के टीम यहां नहीं पहुंचते हैं तब तक जाम को नहीं हटाया जाएगा। वहीं मंगलवार के शाम करीब 5:00 बजे एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गए। टीम पहुंचने के पश्चात आक्रोशित लोगों को अंचल पदाधिकारी नरपतगंज रविंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने काफी मशक्कत से ग्रामीणों को समझा बूझकर कार्रवाई का भरोसा देकर जाम हटवाया। देर शाम एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लापता युवक का शव की खोजबीन में जुटे हुए है। बीते शनिवार को हरिपुर निवासी 17 वर्षीय युवक शिवम कुमार पिता अजीत झा सुरसर नदी में चप्पल निकालने के क्रम में डूब कर लापता हो गया था।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे