सुनसरी नेपाल में शान्ति वार्ता असफल, चौथे दिन भी हिंसक प्रदर्शन, चली गोली दागे आंसू गैस के गोले, स्थिति उग्र

अररिया, रंजीत ठाकुर।  फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत रामनगर भुटहा में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जहां तीसरे दिन भी कर्फ्यू लगा रहा। वहीं रविवार को शांति वार्ता को लेकर नेपाल के एसपी समेत सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें अधिकारी व एक पक्ष के लोग तो पहुंचे, लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं पहुंचने के कारण शांति वार्ता असफल रहा ।

Advertisements

वहीं प्रदर्शनकारियों का आक्रोश लगातार तीसरे दिन भी बढ़ता देखा गया। कई जगहों पर टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया गया। वहीं नेपाल के हरीनगरा गांवपालिका में नेपाल पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हुए हिंसक झड़प में जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी के डीएसपी नवीन कृष्ण भण्डारी सहित 15 पुलिस जवान घायल हो गए है। इस बाबत जिला पुलिस कार्यालय सुनसरी नेपाल के एसपी ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए चार राउंड फायरिंग किया तथा स्थिति को काबू करने के लिए दर्जनों आंसू गैस के गोले दागे।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन