दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक

पटना, अजित .बेउर एवं गौरीचक थाना में समिति सदस्यों के साथ पुलिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर दशहरा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने को लेकर रणनीति पर चर्चा की. गौरीचक थाना में आयोजित बैठक में डीएसपी 2 सत्यकाम थाना अध्यक्ष मनीष कुमार के साथ इलाके के गण मान्य लोगों में जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं पूजा समिति के लोग शामिल हुए. द्वारिका पासवान जनक राहुल कुमार हमें कई लोगों ने डीएसपी के समक्ष गौरीचक थाना के सामने पटना गया रोड पर जप्त वाहनों के खड़ा किए जाने से लगने वाले रोजाना के जाम की ओर इशारा कर उसे हटाने का मांग किया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी इसका वैकल्पिक समाधान निकाला जाएगा.शुक्रवार को बेउर थाना में भी आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसमें बेउर थाना प्रभारी विजय यादव सामाजिक कार्यकर्ता बालेन्द्र शर्मा टूटू कुमार पप्पू यादव दिनेश सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए.

Advertisements

वहीं बैठक में दशहरा को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने की बात कही गई है.सभी पूजा समितियां से कहा गया है कि अपने यहां पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाए एवं डीजे किसी भी हाल में नहीं बजाया जाना है. इसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है.इसके अलावा रात के 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर को नहीं बजाना है. सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी.इसके अलावा भीड़-भाड़ में पूजा समिति अपने वालंटियर को लगाएंगे जिनकी लिस्ट भी थाना को उपलब्ध कराएंगे. प्रतिमा विसर्जन में भी डीजे नहीं बजाया जाएगा.

Related posts

11 दुल्हन की हाथों में मेहंदी रचने और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अनोखा विवाह 7 की हुई शुरुआत

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल