पटना साहिब: पंच प्यारों की अगुवाई में आज बड़ी प्रभातफेरी निकाली गई

Advertisements

<p><strong>पटनासिटी&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;strong> 354वां प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर से आज अंतिम दिन बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई&period;अहले सुबह पटना साहिब तख़्त श्री हरमंदिर से पंच प्यारे के अगुआई में निकाली गई प्रभात फेरी अशोक राज पथ होते हुए मोर्चा रोड&comma; पटना साहिब स्टेशन और शाहिद भगत सिंह चौक भ्रमण करते हुए पुनः जुलुश की शक्ल में तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे&period;<&sol;p>&NewLine;<p><amp-youtube data-videoid&equals;"67LkxL5bT1Y" layout&equals;"responsive" width&equals;"1400" height&equals;"788"><&sol;amp-youtube><&sol;p>&NewLine;<p>जहां बैंड बाजे&comma; घोड़े हाथी के साथ निकाले गए प्रभात फेरी में हजारो की संख्या में महिला एवं पुरुष सीख़ श्रद्धालु गुरु के कीर्तन गाते हुए नजर आये&period; वहीं 19 जनवरी को गायघाट हरिमंदिर से नगर कीर्तन निकाली जाएगी और 20 जनवरी को प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री