पटनासिटी : श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई

पटनासिटी, रॉबीन राज। श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 21वां रंग रंगीला फागुन महोत्सव पूरे भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव के दूसरे दिन श्री बिहारी जी मिल्स से खाटू वाले श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 1101 रंग-बिरंगे निशान ध्वज, हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ हजारों भक्त झूमते-गाते हुए शामिल हुए।


शोभायात्रा के दौरान जयपुर के मनोज पारिख एवं नीलम बारोलिया द्वारा भजनों की रसधारा प्रवाहित की गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो उठा। विभिन्न नृत्य-नाटिका झांकियों के माध्यम से श्रद्धालु रंग और गुलाल उड़ाते हुए भक्तिरस में डूब गए। नासिक से आए विशेष बैंड की धुनों पर भक्त झूमते नजर आए। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं ने फलाहारी प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisements

शोभायात्रा का मार्ग श्री बिहारी जी मिल से प्रारंभ होकर मालसलामी, मारूफगंज, हाजीगंज, झाऊगंज, मछरहटा, खाजेकला, पानी टंकी होते हुए राजा बाबू गली स्थित श्री श्याम मंदिर में सम्पन्न हुआ। पूरे मार्ग में पटना सिटी के विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। दर्जनों तोरण द्वार लगाए गए, और जगह-जगह ठंडाई, शरबत, फल-फूल आदि का वितरण किया गया। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 31 चांदी के निशान थे, जो श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बने। पुरुष, महिलाएं और बच्चे राजस्थानी पगड़ी बांधकर हाथों में निशान लिए जय श्री श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया था, और श्री श्याम प्रभु को पालकी में विराजमान कर भक्तगण उल्लास के साथ आगे बढ़ रहे थे।


रात्रि में बाबा का भव्य श्रृंगार एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। पूरे मंदिर प्रांगण में भक्ति की गूंज सुनाई दी। मंदिर के मुख्य पुजारी सुरेश सिरोटिया मौजूद रहे। अगले दिन प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी रमन प्रकाश साह, नारायण साह, शंभू साह, अध्यक्ष अमर अग्रवाल, संयोजक मनीष हरलालका, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, प्रदीप जैन, राजू सुल्तानिया, राजकुमार गोयनका, संजीव देवड़ा, पंकज लोयलका, गोपी शर्मा, सोनू बेरिवाल सहित श्री श्याम सेना के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका में नजर आए।

Related posts

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु बैठक हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

लोजपा जिलाध्यक्ष ने जिला सचिव एवं महासचिव को किया मनोनीत