फाइलेरिया उन्मूलन में रोगी हितधारक मंच के सदस्य कर रहे सहयोग

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>भोजपुर&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> फ़ाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है&period; इस मुहिम को सफल और सशक्त बनाने के लिए जिला के 7 प्रखंडों के 27 आयुष्मान आरोग्य मंदिर &lpar; हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर &rpar; पर रोगी हितधारक मंच यानि पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म का गठन किया गया है&period; जिला के चयनित 7 प्रखंड हैं&comma; बड़हरा&comma; कोईलवर&comma; चरपोखरी&comma; शाहपुर&comma; संदेश&comma; आरा सदर ग्रामीण और गढ़हनी&period; रोगी हितधारक मंच के गठन का उद्देश्य लोगों में वेक्टर जनित रोग व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने&comma; फ़ाइलेरिया मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ने&comma; नाइट ब्लड सर्वे में सहयोग करने आने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरियारोधी दवा सेवन कराने तथा इसका काम में स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग प्रदान करने तथा हाथीपांव व हाइड्रोसील के मरीजों तक समाज कल्याण की योजनाओं की पहुंच को बढ़ाना है&period; इस प्लेटफॉर्म के तहत वार्ड सदस्य&comma; हाथीपांव मरीजों&comma; पंचायत प्रतिनिधियों&comma; राशन डीलर&comma; सामाजिक उत्प्रेरक&comma; आशा&comma; आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका&comma; शिक्षक और ग्रामीणों आदि को शामिल किया गया है&period;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फाइलेरिया की समझ बढ़ाने में पीएसपी मददगार&colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>शाहपुर प्रखंड के बिलौटी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ प्रीति सिंघानिया ने बताया कि संपन्न हुए नाइट ब्लड सर्वे के दौरान रोगी हितधारक मंच के सदस्यों के द्वारा जागरूकता ले जाने का काम किया गया है&period; मंच के सदस्य फ़ाइलेरिया से बचाव संबंधी जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं&period; आगामी वर्ष फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान होना है&period; हाथीपांव रोग के प्रति जनजागरूकता लाने तथा आमजन को फाइलेरियाीरोधी दवा सेवन कराने के लिए मोबिलाइजेशन जरूरी है&period; इसमें हाथीपांव मरीजों की महत्वपूर्ण भूमिका है&period; हाथीपांव रोगी इस अभियान में पूरी मदद करेंगे&period; सीएचओ ने बताया कि आगामी सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान समुदाय को जागरूक कर दवा सेवन के लिए प्रेरित कर विभाग की हरसंभव मदद की जाएगी।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>फ़ाइलेरिया मरीज सह रोगी हितधारक मंच की सदस्य रूपा देवी बताती हैं कि उन्होंने फ़ाइलेरिया का दंश झेला है और वह चाहती हैं कि कोई और व्यक्ति फ़ाइलेरिया से ग्रसित न हो&period; उन्होंने कहा &OpenCurlyDoubleQuote;मैं हाथीपांव की मरीज हूँ और मंच से जुड़कर मैंने जाना यह रोग अगर एक बार हो जाए तो इसका उपचार संभव नहीं है&period; इसलिए मैं समुदाय के लोगों को फ़ाइलेरिया से बचाव की जानकारी देती हूँ&period; नाईट ब्लड सर्वे के लिए मैंने समुदाय को रक्त के नमूने देने का लिए जागरूक किया और सबसे जरुरी बात यह है कि आगामी एमडीए अभियान के दौरान मेरे गाँव के सभी योग्य व्यक्ति फ़ाइलेरिया की दवा का सेवन करें और इसके लिए मैं लोगों से नियमित संवाद करती हूँ&period;”<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><br><strong>क्या है रोगी हितधारक मंच&colon;<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><br>डॉ&period; अतिउल्लाह&comma; प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी&comma; शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि रोगी हितधारक मंच की अवधारणा आयुष्मान आरोग्य मंदिर के स्तर पर होती है&period; इसके तहत सीएचओ के साथ एवं उनकी अध्यक्षता में फाइलेरिया रोगी और पंचायत स्तर के प्रमुख प्रतिनिधि जिनकी आसान पहुंच समुदाय तक होती है&comma; शामिल रहते हैं&period; इनका मुख्य मकसद समुदाय स्तर पर फाइलेरिया उन्मूलन को गति देना और जागरूकता फैलाना है&period; इसके अलावा नए फाइलेरिया रोगियों की खोज कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना भी है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए