फुलकाहा के सुरसर में दो दुकानों से डेढ़ लाख की चोरी

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंचरा पंचायत के सुरसर चौक स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक एवं किराना की दुकान से अज्ञात चोरों ने मोबाइल समेत डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर लिया। दुकानदार बसंत कुमार मंडल ने बताया कि हर दिन की तरह शाम में दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसी दौरान सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने छत का चतरा उखाड़ कर सीसी टीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दुकान में घुसकर लगभग डेढ़ लाख रुपए की सामान्य में दस कीमती मोबाइल एवं खाने पीने की सामान सहित नगदी चोर ने चोरी कर ले गए । यह जानकारी तब हुई जब मंगलवार की सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ है। और छत का चतरा उखाड़ा हुआ है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>दुकानदार ने बताया कि सुरसर स्थित फुलकाहा पुलिस कैंप महज 5 मीटर की दूरी पर है&comma; और यहां बिहार पुलिस तैनात है। इस स्थिति में चोरी हो जाना कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही साबित हो रहा है। वहीं घटना की जानकारी फुलकाहा थाना अध्यक्ष को पीड़ित दुकानदार के द्वारा दिया गया। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सूचना पर थाना अध्यक्ष ने पहुंचकर मामले का जांच पड़ताल किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरसर में चोरी की घटना बराबर होती आ रही है। लगभग आधा दर्जन घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की गश्ती नहीं होने के कारण चोरों का हौसला बुलंद है&comma;जिससे चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देता हैं। पूर्व चोरी के मामले में भी पीड़ितों के द्वारा कई आवेदन थाना में दिया गया था&comma; परंतु चोरों पर कार्यवाही नहीं की गई है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक