राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा में दिलाई गई शपथ

अररिया(रंजीत ठाकुर): मिली जानकारी के अनुसार आज के ही दिन 25 जनवरी 1950 को भारत में निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और चुनाव आयोग के इसी तिथि को चिन्हित करने के लिए 25 जनवरी 2011 से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर कोविड-19 गाईडलाइंस को ध्यान में रखते हुए 56वीं वाहिनी एस. एस. बी. बथनाहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में 56वीं वाहिनी कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुंडा ने “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष या उनसे अधिक उम्र के भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मतदान के सही उपयोग करने हेतु जागरूक किया जाना एवं भारतीय लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परंपरा को बरकरार रखते हुए प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल ,जाति, समुदाय व भाषा के आधार से प्रभावित हुए बिना मतदान करने हेतु संकल्पित होना है । जिससे कि हमारे राष्ट्र का सर्वांगीण विकाश संभव हो सके। तत्पचात श्री मुंडा द्वारा समस्त कार्मिकों सहित नव प्रशिक्षुओं को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट अमनेंद्र प्रताप सिंह एवं 56वीं वाहिनी के समस्त कार्मिक व नव प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Advertisements

Related posts

डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के बारे में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ किया जा रहा संवाद

डीएम ने निर्माणाधीन नए समाहरणालय भवन का किया निरीक्षण

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र, नेशनल की तैयारी शुरू