[Edited By: Robin Raj]
पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना सिटी के चौक शिकारपुर स्थित नॉलेज वर्ल्ड संस्थान में छात्रा और पुलिस के बीच जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे चौक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता द्वारा छात्राओं को शिक्षा और अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक किया. साथ ही छात्राओं को आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा दी. वही छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
इस मौके पर संस्थान के निदेशक आदित्य कुमार ने कहा की छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए और अपनी समस्याओं को अपने अभिभावक के साथ शेयर करना चाहिए. लड़कियों को शिक्षा प्राप्ति के बाद ही महिला का विकास हो सकता है और हमारा समाज आगे की ओर बढ़ सकता है. किसी जगह अपने आप को असुरक्षा महसूस कर रहे हो तो यहां के थानाध्यक्ष से जरूर संपर्क कर अपनी समस्या बताये ताकि जल्द उसका निदान किया जा सके. कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्राचार्य कुंदन कुमार, आनंद तिवारी, संजीव कुमार, मनोज कुमार, गोविंद कुमार एवम अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।