अधिकारी लावण्य आनंदन को मिला महान प्रबंधक पुरस्कार

बोकारो(न्यूज़ क्राइम 24): इकोनामिक टाइम्स की ओर से आयोजित सम्मान में वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड की अधिकारी लावण्य आनंदन को महान प्रबंधक पुरुस्कार से नवाजा गया है। इस पुरस्कार में भारत के 30 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें की वेदांता समूह के 11 प्रबंधको को इस सम्मान जनक पुरस्कार से सम्मानित किया गया|

लावण्या आनंदन पिछले कुछ समय से ईएसएल के व्यापार उत्कृष्टता और नवाचार विभाग में मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत है| यह पुरस्कार उन्हें अपने कार्यशैली में नवाचार और ईएसएल में दिए गए अमूल्य योगदान लिए मिला है|

Advertisements

इस अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन एल वट्टे ने लावण्या आनंदन को बधाई दी है। लावण्या आनंदन ईएसएल के अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का एक श्रोत है, जो ईएसएल कर्मचारियों को इस तरह की और कई राष्ट्रीय पुरस्कार को जीतने के लिए प्रेरणा देगी| मुझे इस बात पर भी भरोसा है कि हमारे ईएसएल के सभी कर्मचारी भी आने वाले समय में इस तरह के और पुरस्कार जीत कर ईएसएल के नाम को सदैव रौशन करते रहेंगे|

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ