वृहद रोजगार मेले में 550 में से 323 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

बलिया(संजय कुमार तिवारी): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कैम्पस में बुधवार को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 550 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। जिसमें से 323 युवाओं को रोजगार दिया गया। वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू जी द्वारा किया गया। मेले में कुल 09 कम्पनिया प्रतिभाग किया। युवाओ को उनके शैक्षिणक योग्यता के आधार पर रिक्त पदों पर चयनित किया गया। कम्पनियों की ओर से न्यूनतम वेतनमान 09 हजार से लेकर अधिकतम 15 हजार प्रतिमाह मानदेय के रूप में रोजगार प्रदान किया गया।

Advertisements
ad3

सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी श्री आशुतोष प्रसाद ने कहा कि रोजगार मेले के द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे युवा अपने सुनहरे भविष्य की दिशा में आगे बढ़ रहे है। रोजगार मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र पटेल, प्लेसमेन्ट अधिकारी श्री अरविन्द गुप्ता, एम0आई0एस0 मैनेजर श्री विनोद पाण्डेय, श्री अरुण यादव व सेवायोजन एवं आई0टी0आई0 के कर्मचारियों आदि के सहयोग से रोजगार मेला सफलता पूर्वक सम्पन हुआ।

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी