पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लहसुना थाना में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व थानाध्यक्ष खुशबु खातून ने किया। कार्यक्रम में थाना के सभी पुलिसकर्मियों और स्टाफ ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई। शपथ में लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने, तथा बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष खुशबु खातून ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने का दिन है। हमें न केवल अपने मताधिकार का सही उपयोग करना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।