विश्व नर्स दिवस पर नर्सों को उपहार दिया गया

पटना(रॉबीन राज, न्यूज़ क्राइम 24): मारवाड़ी युवा मंच पाटलिपुत्र शाखा द्वारा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इसमें संगठन से जुड़े सदस्यों ने नर्सों को उपहार देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हीतैषी हैपीनेस नर्सिंग होम में कार्यरत नर्सों की सेवाओं के लिए किए गए परिश्रम को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही वहां के सहयोगी कर्मियों को भी शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया। संस्थान के सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में तैनात नर्स त्याग और प्रेम की प्रतिमूर्ति होती हैं। संकट काल के दौरान जब लोग घर में रहते हैं, तब ये नर्सें बीमार और जरूरतमंद लोगों की सेवा करती हैं।

Advertisements

इस मौके पर संस्थान के संरक्षक घनश्याम अग्रवाल, अध्यक्ष विकाश अग्रवाल, सचिव अनिमेष माधोगरिया, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रतीक चौधरी, सदस्य में सुभाष भवसिंघका और सुधांशु भावसिंघका मौजूद रहें।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन