मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर एजेंटों पर हुई पुलिस ने की लाठी चार्ज, दो बक्सों में नही थी मत पत्र

बलिया(संजय कुमार तिवारी): खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया के मंडी समिति में नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान चितबड़ागांव नगर पंचायत की गिनती के दौरान दो मत पेटिका में मत पत्र खाली मिलने के बाद सुभासपा के एजेंटों ने मतगणना स्थल पर ही हंगामा किया। हंगामा के दौरान एजेंटों ने मतगणना का बहिस्कार किया । पुलिस ने मतगणना स्थल पर ही जमकर लाठियां भांजी। वही मतगणना स्थल से एजेंट बाहर निकल गए।और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

Advertisements

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि चितबड़ागांव के पटेल नगर में जब मतपेटिका आई तो उसमे एक भी मत पत्र नहीं मिला।जब मत पेटिका में मत पत्र था हो नही तो सील क्यों की गई।मैं प्रशासन पर सवाल उठना चाहता हूं कि हमलोग मतगणना का आज बहिस्कर कर दिया हैं।वही जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चितबड़ागांव की मतगणना चल रही थी और निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सील मत पेटियां अंदर रखी गई थी। और गलती से उसने चली गई थी उसमे लोगो को लगा की ये कहा से आ गई हैं ।जिलाधिकारी ने बताया कि थोड़ा सा बात चीत में भगदड़ मची हैं।बाकी कोई इशू नहीं ।वो निर्वाचन अधिकारी से जानकारी ली जाएगी वो निर्वाचन अधिकारी देख लेंगे।

Related posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज सेविका रीना त्रिपाठी ने युवाओं को दिया संदेश

मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा कल

बजट में बेसिक शिक्षा विद्यालयों की अनदेखी : रीना त्रिपाठी