फुलवारीशरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) जनता दल (यू) के के पूर्व विधायक अरुण मांझी के नेतृत्व में “नीतीश का काम, नीतीश का नाम – जनता दल (यू) का जनसंपर्क अभियान” और 2025 से 30 फिर से नीतीश के संकल्प के तहत फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के सकराईचा पंचायत के चिहुट, परसा, सुईथा, सिमरा महादलित टोला, मालाबुद्धुचक बस्ती और मालाबुद्धुचक महादलित टोला में अभियान चलाया गया.अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की और दोबारा उन्हें सत्ता में लाने के लिए समर्थन जताया.
इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने चौतरफा विकास देखा है.उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने गांव-गरीब, खेत-खलिहान, किसान-मजदूर, छात्र-नौजवानों समेत सभी जाति एवं समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है. उनके शासन में बिहार भयमुक्त और अपराधमुक्त बना है.महिला सशक्तिकरण, दलित-महादलित समाज के उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने ऐतिहासिक कार्य किए हैं.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में दलित-महादलित और उपेक्षित समाज के बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े हैं.उनका संकल्प है कि बिहार का विकास रुके नहीं, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को सजग और सक्रिय रहना होगा इसीलिए यह नारा दिया गया है – “2025 से 2030 फिर से नीतीश.
इस जनसंपर्क अभियान में अशोक कुमार सिंह, रंजीत पटेल, मुन्ना मांझी, संजय मांझी, हरेंद्र बलिदान, राजा कुमार, जितेंद्र पटेल, सतेन्द्र सिंह और सोनू मांझी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार को सत्ता में लाने के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया.