नीतीश कुमार का प्रचंड जनाधार, आगे बढ़ता बिहार

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजित।<&sol;strong> फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नया टोला&comma; नहर पर &OpenCurlyDoubleQuote;श्याम रजक के साथ चाय पर चर्चा” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया&period; फुलवारीशरीफ की धरती से उठी यह आवाज़ अब एक जनलहर बन चुकी है —&OpenCurlyDoubleQuote;2025 से 2030 — फिर से नीतीश&excl; यह केवल एक नारा नहीं&comma; बल्कि जनता का विश्वास&comma; जनसंकल्प और जनआशीर्वाद है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कार्यक्रम की अध्यक्षता वॉर्ड पार्षद फैयाज अहमद टिंकु ने की&comma; जबकि संचालन शहबाज हुसैन मिन्हाज ने किया&period; कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए&period; इस मौके पर उपस्थित मुहल्लावासियों और कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ श्याम रजक का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>&OpenCurlyDoubleQuote;चाय पर चर्चा” कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के बीच जाकर विकास की उपलब्धियों को साझा करना था&period; इस दौरान बिहार के वर्तमान विकास&comma; सुशासन और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई&period; श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आज शिक्षा&comma; रोजगार&comma; उद्योग और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नयी ऊँचाइयाँ छू रहा है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इसके साथ ही श्याम रजक ने विधानसभा क्षेत्र में नोहसा पंचायत के हिन्दुनी&comma; कुरकुरी पंचायत&comma; ढिबरा पंचायत के ग्राम हसनपुरा और पुणेन्द्रू नगर स्थित सावन मैरिज हॉल में आयोजित बैठकों एवं भ्रमण कार्यक्रमों में भाग लिया&period; इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>अपने संबोधन में श्याम रजक ने कहा कि बीते 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिश्रम&comma; ईमानदारी और दूरदर्शी नेतृत्व से बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दी है&period; सरकार ने 2020 के चुनावी संकल्प के तहत 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार के लक्ष्य को पार करते हुए अब तक 50 लाख से अधिक रोजगार सृजित किए हैं&comma; जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। कार्यक्रम में जदयू महानगर अध्यक्ष आसिफ कमाल&comma; नगर परिषद अध्यक्ष मो० आफताब आलम&comma; फुलवारी शरीफ प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह&comma; फुलवारी शरीफ विधानसभा प्रभारी प्रियरंजन पटेल&comma; जदयू महासचिव फजल ईमाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण&comma; मुहल्लावासी&comma; बुजुर्ग&comma; महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए