नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ, 551 महिलाओं द्वारा भाव कलश शोभा यात्रा

नालंदा, अन्नु : नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड स्थित मकनपुर गांव में आज से नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन में श्रीमद् भागवत कथा, यज्ञ और अखंड कीर्तन जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

भव्य कलश शोभायात्रा से शुभारंभ

माघ कृष्ण पक्ष द्वितीया के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आगाज एक भव्य कलश शोभायात्रा से हुआ। इस शोभायात्रा में 501 महिलाओं और युवतियों ने सिर पर कलश धारण कर ऐतिहासिक मघड़ा मंदिर के तालाब से जल भरकर परंपरा और आस्था का अनूठा उदाहरण पेश किया।

कार्यक्रम की रूपरेखा

श्रीमद् भागवत कथा: प्रतिदिन संध्या 6 बजे से कथा का आयोजन।

अखंड कीर्तन: 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 23 जनवरी को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समापन।

Advertisements

स्थल: छोटी भगवती माता मंदिर प्रांगण।

आयोजन समिति का संदेश

आयोजन समिति के अध्यक्ष अजित कुमार ने इसे न केवल एक धार्मिक आयोजन, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बताया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस पुनीत कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।

विशेष व्यवस्थाएं और सामाजिक समरसता

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रांगण में विशेष व्यवस्था की गई है। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया है, जिसमें सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

नौ दिवसीय यह अनुष्ठान न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक सौहार्द का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।

Related posts

मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी शाखा ने होली उत्सव में बिखेरे रंग

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा