जयनगर काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन प्रारंभ, वातावरण भक्तिमय

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के जयनगर गांव स्थित श्रीश्री 108 दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में मंगलवार की संध्या से नौ दिवसीय मां श्यामा नामधुन नवाह संकीर्तन प्रारंभ हो गया है। इससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है। नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के मुख्य पुजारी तारानंद झा ने गणेश वंदना के साथ प्रारंभ किया। इसके बाद स्थानीय कलाकार आव्या झा ने मां काली नामधुन की शुरूआत की। गायिका आव्या झा के द्वारा मां काली पर आधारित भक्ति भजन काफी सुंदर तरीके से पिरोया गया जिसकी खूब सराहना हुई। गायिका आव्या ने एक से बढ़ कर एक देवी गीत गाकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं कोमल यदुवंशी ने भी अपनी मधुर एवं सुरीली आवाज से शमां बांध दिया।

मां शेरों वालिये तेरा शेर आ गया,बरसे बदरिया झमझम, सकल जग तारणी हे अम्बे मैय्या,भोलेनाथ के दर्शन कौना हेते,कांवरिया कानी रहल छै पार कौना हैते सहित अन्य कर्णप्रिय भक्ति गीतों की प्रस्तुति से देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। श्रद्धालु भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का हौंसला अफजाई करते रहे। वहीं रोहित म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले ढोलक प्लेयर हृदय यादव, कीबोर्ड प्लेयर कृष्णा राजा,पैड प्लेयर रोहित झा,बैंजो प्लेयर मिथुन एवं राजू साउंड सर्विस द्वारा एक से बढ़कर भक्ति धुन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मंच संचालन कर रहे उद्घोषक अजय झा की प्रस्तुति को लोगों ले खूब सराहा। बता दें कि श्यामानाम नवाह संकीर्तन के शुरू होते हीं काफी संख्याओं में श्रद्धालुओं के आने से भीड़ बनी हुई है।

Advertisements

श्रद्धालु मां काली नामधुन संकीर्तन में शामिल होकर भक्ति के सागर में डूबकी लगा रहे हैं। जिससे मां काली मंदिर परिसर में काफी चहल-पहल बढ़ गयी है। उपर से दर्जनों दुकान लग जाने से पूरा परिसर मेला जैसा लगने लगा है। दर्जनों दुकानदार दूर-दूर से आकर अपने दुकान को सजाना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि नवाह समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता रंजन चौधरी,समीर मिश्रा,आशीष झा,अजय झा,नीरज मिश्रा,धनंजय झा,ऋतिक झा,बिट्टू चौधरी, आलोक वत्स,बिट्टू झा,मुरारी वत्स, गोल्डी, मनभावन, मन्नू,सन्नी,रोशन,गुलशन,केशव,राकेश,नीरज मिट्टू मेहता आदि ने बताया कि 22 अक्टूबर से प्रारंभ किये गए इस नौ दिवसीय नवाह संकीर्तन का समापन 30 अक्टूबर को किया जायेगा। इधर दीपावली पर्व में सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खासकर महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ज्यादा संवेदनशील नजर आ रही है।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिले डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन, छात्र संघ

बंगाल की खाड़ी में उठेगा तूफान, देश के कई राज्यों में गिरेगा तापमान, मौसम विभाग का गुलाबी ठंड वाला अलर्ट ज़ारी

भारतीय लोक हित पार्टी की सरकर बनी तो बिहार में सभी लोगों को मिलेगा रोजगार