माता चिंतपूर्णी के लिए अमरोह से नया रोड चालू हुआ

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): शक्ति पीठ माँ चिंतपूर्णी के लिए पंजाब के कसबे अमरोह से चिंतपूर्णी तक हिमचाल सरकार ने नया रोड बनाकर इसे चालू कर दिया है, यह सड़क अमरोह से स्वां नदी पर एक बढ़ा पुल बनाकर तैयार किया गया है। अब इस मार्ग पर पंजाब के श्रद्धालु जाने शुरू हो गए है। क़स्बा अमरोह के दुकनदारों ने बताया कि इस सड़क पर हिमाचल सरकार ने तो अपना साईन बोर्ड हिमचाल सीमा के भीतर लगा रखा है पर पंजाब के अमरोह कसबे से यहाँ सड़क चिंतपूर्णी की तरफ मुड़ती है

Advertisements

पंजाब ने कोई बोर्ड नहीं लगाया है जिस कारण रोजाना श्रद्धालु स्थानीय लोगों से रास्ता पूछते है स्थानीय लोगों ने विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन तथा पीडब्ल्यू डी विभाग से मांग करते कहा है कि पंजाब सरकार इस मार्ग पर अपना बोर्ड लगवाए। तांकि श्रद्धालुओं को भटकना न पड़े। उल्लेखनीय है कि पहले लोग वाया संसारपुर टेरेस जा फिर वाया मुबारकपुर चिंतपूर्णी जाते है अब यह एक नया रास्ता बेहद शार्ट रुट है।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर