आरा, तरारी, अजित : आज तरारी विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए समर्पित एवं भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव को पीरो लोहिया चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथी,घोड़ा बैंड बाजा से उन्हें भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यकर्ताओं ने किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने सुखरौली काली वेला, रसौली टोला,पीरो जे.डी होटल,बलुआ वेला में बैठकर के सिंधे कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से कमल पर बटन दबाकर विकास के लिए वोट देकर भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत को जीतने की अपील किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दर्जनों गांवों में घर घर जाकर और जनता से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाकर कमल में वोट देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने और वही विभिन्न गांवों में शाम में उन्होंने ने रोड शो करते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत को जीताए और जीतने के बाद तरारी की विकास की तकदीर और तस्वीर बदल देगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तरारी की जनता लकड़ सुघवा से सावधान रहने की जरूरत है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर दस सालों में बिहार को घर घर में विकास किरण पहुंचाई है जैसे बिजली एवं पानी, गरीबों के स्वास्थ्य बेहतर इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड पांच लाख तक दलितों के घरों में गैस योजना और किसानों के खाते में छः हजार रुपए सिंधे खाते में जमा किया गया और नेशनल हाईवे, सड़क,पुल, पुलीया एवं बिहार में बेरोज़गारी से राहत मिलती पांच लाख युवाओं को सरकार नौकरी एनडीए सरकार ने दिया है।
वहीं जो तरारी में विकास नहीं हुआ है पूर्व के विधायक जिम्मेवार है जो सरकार तक नहीं पहुंचाई जब भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत जीतेंगे तो एनडीए सरकार से मिलकर गांव-गांव में विकास ही विकास होगी। पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ विरोधी बिहार में टुकड़े टुकड़े करने के लिए आतुर लोग कभी भी तरारी क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते और तरारी के अमन चैन एवं शांति बनी रहे और हर गांव की जनता के चेहरे पर मुस्कान आया है तो वह एनडीए सरकार ने दिया है, इस लिए भाजपा के युवा प्रत्याशी विशाल प्रशांत को भारी बहुमत से जिताकर पटना विधानसभा भेजें तब क्षेत्र में विकास और भाई चारा और सामाजिक एकता और अमन चैन बनी रहे।
पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि एनडीए सरकार तरारी विधानसभा के विकास की तकदीर और तस्वीर बदल देंगी और जीतने के बाद विशाल प्रशांत विकास की नई इमारत लिखेंगे और तरारी का विकास एनडीए सरकार में ही संभव होगी विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी को वोट किजिए। जनसंपर्क अभियान में साथ में सतेंद्र यादव, हरि यादव, सुरज यादव, अमरजीत चौहान, चानदेव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।