नंदकिशोर यादव ने 4.63 करोड़ की नौ योजनाओं का किया कार्यारंभ

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटनासिटी&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को 4&period;63 करोड़ रुपए की कुल नौ योजनाओं का कार्यारंभ किया। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इन योजनाओं में वार्ड संख्या 72 में दीदारगंज में एनएच 30 से मस्जिद होते हुए रेलवे लाइन तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य &lpar; 77&comma;33&comma; 068 रुपए&rpar;&comma; अशोक राजपथ स्थित शरीफगंज में पूर्व विधायक विधान पार्षद स्व&period; विजय शंकर मिश्रा जी के मकान से शरीफागंज मठ तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य &lpar;69&comma;05&comma; 269 रुपये&rpar; वार्ड संख्या 71 में अशोक राजपथ स्थित सोडा गोदाम गली श्याम सुंदर महतो के घर से सुरेश राय के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण &lpar;33&comma;50&comma;080 रुपये&rpar;&comma; नुरुद्दीन गंज भारत माता के सामने वाली गली में विनोद चौधरी के घर से श्रीकांत राय के मकान तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण &lpar;39&comma;71&comma;122 रुपए&rpar;&comma; अशोक राजपथ नुरुद्दीनगंज खंगर पर रामाजी के मकान से पहलवान जी के मकान तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य &lpar;50&comma;15&comma;195 रुपये&rpar;&comma; वार्ड संख्या 70 में अशोक राजपथ स्थित गाड़ीवान टोला में सुनील दाल मिल से आजाद कॉलोनी तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य &lpar;48&comma;98&comma;645 रुपये&rpar;&comma; वार्ड संख्या 69 में अशोक राजपथ स्थित भरतपुर सिमली पिंटू शर्मा के घर होते हुए पटना घाट सड़क तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य &lpar;27&comma;55&comma;603 रुपये&rpar;&comma; अशोक राजपथ स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी से लेकर दिनेश महतो एवं अधिवक्ता विनोद महतो के घर तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य &lpar;74&comma;41&comma;040 रुपए&rpar;&comma; मारूफगंज स्थित दलहट्टा देवी स्थान से मिर्जा की छावनी की तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण &lpar;40&comma;70&comma;429 रुपये&rpar; शामिल हैं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कार्यारंभ के मौके पर यादव ने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र का निरन्तर विकास हो रहा है। कोई ऐसा मोहल्ला और गली नहीं बचा&comma; जहां विकास की किरणें नहीं पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पटनासाहिब विधान सभा क्षेत्र का निरंतर विकास मेरी प्राथमिकता और नैतिक दायित्व है। इस मौके पर रूप नारायण मेहता&comma; वार्ड पार्षद संध्या यादव&comma; अंजलि राय विनोद कुमार&comma; मनोज मेहता&comma; प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा&comma; प्रदीप काश&comma; मंडल अध्यक्ष मनोज यादव&comma; मनोज साह जितेंद्र मेहता&comma; पिंकू यादव&comma; द्वारका कश्यप&comma; कांति केशरी&comma; धीरेंद्र सिंह&comma; संजय सिंह सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए