गलत के खिलाफ उठाए आवाज और जागरूक होकर बच्चों को सही राह दिखाएं मुस्लिम महिलाएं : बुशरा रहमान

फुलवारी शरीफ, अजीत। पटना के फुलवारी शरीफ की हारून नगर सेक्टर 2 कम्युनिटी हॉल में रविवार को मुस्लिम समाज की महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से इस्तिजमा ए ख्वातिन का आयोजन किया गया.इसमे पटना के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में औरतों ने शिरकत की.कार्यक्रम में शामिल हुए औरतों ने अपनी बातें रखते हुए दिन इस्लाम की बातों पर जोर दिया।

न्यू इंडिया चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में लब्बैन ए हज उमराह की डायरेक्टर बुशरा रहमान ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए मुस्लिम महिलाओं को हर क्षेत्र में जागरूक करना हमारा पहला उद्देश्य है.महिलाओं से उन्होंने कहा है कि अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुचि जगाएं ,हर हाल में लड़कियों को भी उच्च शिक्षा दिलाये,इसके अलावा समाज में जो गलत हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाएं, दीन इस्लाम की पूरी जानकारी बच्चों को भी दें, इसके अलावा कहीं भी किसी भी समाज की महिलाएं या किसी के साथ कोई गलत करता है तो उसे हमारे संगठन की मदद से न्याय दिलाने का काम करें.

Advertisements

उन्होंने कहा कि विशेष रूप से अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें. पढ़ाई के अलावा खाली समय में मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर करके ही अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और उनका अच्छा भविष्य संवार सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी भी मजहब की महिलाओं को इंसाफ दिलाना है. उन्होंने कहा कि इस्तिजमा एवं लब्बैक ए हज उमराह की तरफ से महिलाओं को हज और उमराह लिए भी किफायती दर पर इंतजाम किया जाता है. हमारे संगठन की मदद से हज और उमराह जाने वाली महिलाएं हमसे मदद ले सकते हैं।

इस कार्यक्रम में बुशरा रहमान के साथ जीनत कमर,अरीबा अबुबकर , अजीजा फातिमा, अकबरी, नजीदा खातून, नुरी परवीन, जाहिदा खातून,बुस्टन शीरीन शुमैया जहरा समेत काफी संख्या मे समाज की महिलाएं शामिल हुई।

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा