पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी में वाहन चोर गिरोह काफी सक्रिय है। बाइक चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। शहर के पार्क, दुकान के बाहर, सार्वजनिक स्थान से खड़ी मोटरसाइकिल को चोर निशाना बना रहे है। ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के डोमखाना इलाके का है। जहां नगर निगम के कर्मचारी गोलू का मोटरसाइकिल चोरी हो गया है।
जानकारी देते हुए गोलू ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे अपनी पल्सर जिसका न० BR01FB- 7811 भामाशाह के निकट खड़ा करके गया था जब आके देखा तो गाड़ी नही थी। इधर-उधर चारों तरफ मोटरसाइकिल की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दे रहा हैं।