बाजार समिति में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने करीब 25 से अधिक दुकानों जलकर राख

नालन्दा(राकेश कुमार): बाजार समिति में लगी भीषण आग , 25 दुकानें जलकर खाक , 50 लाख का नुकसान
लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार समिति में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने करीब 25 से अधिक दुकानों को अपने चपेट में ले लिया । देखते ही देखते सभी दुकान जलकर खाक हो गया । गनीमत यह रही कि दुकान में सोए लोग शोर सुन पहले ही निकल चुके थे । आगलगी की सूचना पर दमकल की टीम और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि दूर दूर तक उसकी लपटें नजर आ रही थी । आगलगी से करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसका आकलन ठीक से नहीं हो पाया। दुकान के अंदर जो भी गद्दी दारों का सामान रखा था वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।

Advertisements

अब चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ मलवा ही बचा है। दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि आग करीब रात्रि 2 बजे लगी थी। शुरुआत कहां से हुई इसका ठीक से अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है गद्दी के अंदर बहुत सारे कामगार सो रहे थे। अचानक रोशनी और तपन बढ़ने से आंख खुली और किसी तरह से बाहर निकल कर लोगों ने अपनी जान बचाई। जिसके बाद दमकल को इसकी सूचना दी गई। चार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई थी। अभी भी दो दमकल की गाड़ियां इस कार्य में लगी हुई है। आग संभवत शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग की वजह से बीरेंद्र, प्रमोद,रौशन, बबलू, आलम, अवधेश, रामधीन, राजकुमार समेत करीब 25 लोगों के दुकान को अपने चपेट में ले लिया है।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई