प्रेस क्लब के प्रधान कार्यालय में मासिक बैठक का हुआ आयोजन

नालंदा(राकेश): जिला के बिहारशरीफ स्थित नालंदा प्रेस क्लब के प्रधान कार्यालय में सदस्यों की मासिक बैठक आयोजित किया गया। इस मासिक अहम बैठक में जिले के नालन्दा प्रेस क्लब से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। मासिक बैठक में पत्रकार राहत कोष के तहत मासिक जमा करना, जिले में अफवाहों के बीच खबर को प्रकाशित नहीं करना, पत्रकारिता की गिरती गरिमा को बचाने के लिए प्रयास करना, 03 मई को विश्व प्रेस आजादी दिवस मनाने समेत कई महत्वपूर्ण विन्दुओ पर गहन चर्चा व फैलसा लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है।

इस दौरान नालन्दा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय ने पत्रकारों को खबर बनाने के समय आने बाली कठिनाइयों के बीच कैसे निडरतापूर्वक पत्रकारिता की जाय, इन दिनों सोशल मीडिया में फैल रही अफवाहों , फर्जी वीडियो को नजर अंदाज कर खुद कैसे एक अच्छे पत्रकार होने की मिसाल पेश करना, एक जिम्मेदार पत्रकार होने के नाते लोगो को भी अफवाहों पर ध्यान नही देने के लिए जागरूक करना, समाज मे अच्छी पत्रकारिता का मिशाल पेश करते हुए लोगो मे विश्वास में बनाकर अच्छी पत्रकारिता कैसे की जाय, इस पर पहल करने की सख्त जरूरत है। ताकि लोगो मे एक अच्छा मैसेज जाय कि पत्रकारिता अभी भी जिंदा है।

वही संरक्षक रजनीकांत सिन्हा ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता की स्थिति काफी गिरती हुई जा रही है। और इसे बचाने के लिए हम सब को एक होकर अच्छी नयी पहल करते हुए जागरूकता फैलाने की जरूरत है। ताकि गिरती पत्रकारिता की साख को बचाया जा सके। जबकि सचिव ई० सूरज कुमार ने कहा कि आज के समय में जिस तरह से पत्रकारों को सहायता के लिए कोष की जरूरत पड़ती है। और इसको उसकी भरपाई करने के लिए हमलोग को आपस में एकजुट होना पड़ेगा तथा एक दूसरे को मदद करने की सख्त जरूरत है।

Advertisements

वहीं डॉ अरुण कुमार मयंक ने भी कहा कि पत्रकारों को सबसे पहले एकजुट होना पड़ेगा। जिस तरह से पत्रकार खंड खंड में बटते जा रहा है उससे पत्रकारों की एकता पर असर पड़ रहा है। वही उज्जवलनंद गिरि ने कहा कि आज के समय मे नालंदा प्रेस क्लब एक नई पहचान बनकर उभर रही है। और खास कर जिस तरह से युवा पीढ़ी नालन्दा प्रेस क्लब को खड़ा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं यह काबिले तारीफ है। वही उपसचिव आरजू बक्श ने कहा कि नालंदा प्रेस क्लब से सभी सदस्यों को आईडी कार्ड जारी होना चाहिए।

ताकि किन्ही को न्यूज कवरेज के दौरान परेशानी का सामना करना नही पड़े। इस मौके कोषाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मुन्ना, उपाध्यक्ष संजीव राज, मीडिया प्रभारी रजनीश किरण, कार्यालय प्रभारी शंकर कुमार सिन्हा, शिवशंकर प्रसाद, नवीन कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार, मुकूलनाथ सिन्हा, डॉ अरुण कुमार मयंक, आशुतोष कुमार, उज्ज्वलांन्द गिरी, राजीव रंजन पाण्डे, मुन्ना पासवान, सुशील कुमार सिन्हा, अन्नू कुमार, राकेश उर्फ जॉनी, राकेश पासवान, आनंद कुमार उर्फ डायमंड, बिपीन कुमार, श्यामकिशोर भारती, अभिषेक रंजन, संजीव कुमार उर्फ बिट्टू , रविशंकर, डीनकल , पंकज कुमार, दिनेश उर्फ बॉबी समेत अन्य लोगो ने भी बैठक में भाग लिया।

Related posts

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?