दीप प्रज्वलित कर मोबिलाइजेशन शिविर का शुभारंभ किया

अररिया(रंजीत ठाकुर): भारत के 75वाँ स्वतंत्रता दिवस के.अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत जीविका फारबिसगंज की ओर से फारबिसगंज प्रखंड के बघुआ मांडल गांव में ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार ,स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के तहत मोबिलाइजेशन कैम्प क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्रार्यक्रम का उटघाटन राष्ट्रपति से सम्मानित भृगुनाथ शर्मा स्वतंत्रता सेनानी ,जीविका अररिया के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंदा ,जिला रोजगार प्रंबधक अमित सागर , प्रखंड परियोजना प्रंबधक अमरदीप कुमार ,जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ,संलाप जोगबनी के मनीष राज ने दीप प्रज्वलित कर मोबिलाइजेशन शिविर का शुभारंभ किया. उपस्थित अतिथियों ने जीविका दीदी एवं ग्रामीण युवाओं के आथिक रूप से मजबूत होने पर अपना अपना विचार दिया। स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने जीविका दीदियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करते हुए प्रशिक्षण से जुड़ने की बात कही।जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने उपस्थिति युवाओं को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही सीधी नौकरी के लिए कई कंपनियों के बारे में जानकारी दी। युवाओं का विभिन्न रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु 200 युवक एवं युवतियों का पंजीकरण हुआ। इस क्रार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के मो तौकीर आलम ,माँ सरस्वती ऐजुकेशनल ट्रस्ट के दीपक मिश्रा ,डान बास्को टेक सोसायटी के प्रमोद कुमार ,जीविका के सीसी कौशल कुमार, जेआरपी छोटू कुमार मंडल , बुककीपर रंजीत कुमार मिश्रा , सुबोध सादा , ,अखिल ,संलाप के आशीष कुमार झा ,वीरेन्द्र पासवान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
क्रार्यक्रम का मंच संचालन संजय कुमार जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के अध्यक्ष ने की।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर