विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने 5 साल तक के बच्चों को पोलिओ बूंदे पिलाने की मुहिम की

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): पल्स पोलिओ अभियान के अंतर्गत आज सी.एच.सी भोल कलोता में लगाए गए पोलियो बूथ पर हलका विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने 5 साल तक के बच्चों को पोलिओ बूंदे पिलाने की मुहिम की. शुभारम्भ एक नन्हीं बच्ची को पोलिओ ड्राप्स पिला कर किया.इस अवसर पर सहायक सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ:पवन कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे. एस.एम.ओ. डॉ: अनुपिंदर मठौण डॉ: लश्कर सिंह, डॉ: विशाल धरवाल एवम् डॉ: अरमिंदर सिंह ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। विधायक ने सभी लोगों से सोशल डिस्टैंस के मापदंडों का पालन करते हुए इस मुहिम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की । इस अवसर पर डॉ: लश्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि भोल सैक्टर में कुल 13 बूथों में 1820 बच्चों को दवाई पिलाने का लक्षय निर्धारित किया गया है जिसमें मोबाईल वर्करों के इलावा 52 के लगभग टीम मैंबरज़ तैनात हैं. अस्पताल की नर्सिंग सिस्टर तारो देवी, दविन्द्र सिंह हैल्थ इंस्पैकटर, वीना कुमारी एल.एच.वी. स्टॉफ नर्स मीना व शैली तथा अन्य समूह स्टॉफ भी हाज़िर रहा. इस मौके पर सरपंच भोल कलोता अनिल मिन्हास, राजिन्द्र पिंकी, ऐडवोकेट सुरेन्द्र मिन्हास,विनय डोगरा, जसविंद्र जस्सी, जे.ई.सुरेन्द्र सिंह व पंचायत सदस्य भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Related posts

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल

आयुर्वेद यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न लोगों का इलाज