10 दिसंबर से “मिशन नौनिहाल सम्मान” का शुभारंभ

फुलवारीशरीफ़, अजित। पटना जिलान्तर्गत संपतचक नगर परिषद, एकतापुरम (भोगीपुर) के सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय मे “मिशन नौनिहाल सम्मान” कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (10 दिसंबर) से “मिशन नौनिहाल सम्मान” कार्यक्रम के तहत परिसर मे काम करने वाले सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी, घरेलू कामकाजी महिला कामगारो समेत ईलाके के जरूरतमंद, गरीब, पिछड़े – अतिपिछड़े व दलित- महादलित समाज के (नौनिहाल) बच्चे – बच्चियों के पठन-पाठन हेतु (पुस्तक, कॉपी, कलम, पेंसिल इत्यादी) ” निःशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण केंद्र” का संचालन स्थायी रुप से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Advertisements

स्थानीय स्तर पर सामाजिक कार्यो मे सक्रिय प्रबुद्ध नागरिको का 11 सदस्यीय संचालन समिति द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) के स्थायी सहयोगी सदस्य, सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण सम्मान धारक, समाजसेवी सुखदेव सिंह के कर कमलो द्वारा सुनिश्चित होगा।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल