अंबा गांव में पानी का छींटा पड़ने के विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

नालंदा(राकेश): भागन बीघा ओपी क्षेत्र के अंबा गांव में शुक्रवार की शाम बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया। जिसमें एक अन्य बच्ची जख्मी हो गई परिजन जख्मी बालेश्वर सिंह के 26 वर्षीय पुत्र नागमणि सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। गोली युवक के बांए जांघ में लगी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंचकर जांच में जुट गई। हालांकि, बदमाश फरार हो चुका था।

Advertisements

परिवार ने बताया गांव में सरकारी नल पर एक युवक पानी पी रहा था। पानी पीने के बाद हाथ झाड़ा तो छींटा बालेश्वर सिंह के परिवार को पड़ गया। इसके बाद छींटा पड़ने पर युवक गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग हरवे हथियार लेकर पहुंच गए और फायरिंग करने लगे। उसी दौरान युवक को गोली लग गई,एक अन्य बच्ची जख्मी भी हो गईं। भागन बीघा ओपी थानाध्यक्ष जितेंदर कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Related posts

मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी शाखा ने होली उत्सव में बिखेरे रंग

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा