फुलवारी शरीफ, अजित : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संघर्ष के दिनों के पुराने साथी स्वर्गीय राम गोविंद सिंह का स्मारक परसा पुनपुन मुख्य मार्ग पर महुली मोड़ के पास है जो अब परसा मीठापुर महुली एलिवेटेड पुनपुन सड़क बनाने में आड़े आ रहा है, अब राज्य सरकार ने उसे वहां से स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. महुली के निवासी जेडीयू के नेता रविंद्र कुमार पटेल ने बताया कि महुली _मीठापुर एलिवेटेड पथ में अमर शहीद राम गोविंद सिंह का स्मारक बीच में आ जाने के कारण स्थानांतरण करना है जिसे राज्य सरकार ने महुली पेट्रोल पंप के पास तीन मुहाने पर जगह आवंटन कर दिया है..यहां पार्क के बीच कांस्य की आदमकद प्रतिमा लगाया जायेगा. इसी कार्य के लिए सोमवार को भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. जिसमें पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष एवं जनता दल के वरिष्ठ नेता रविंद्र पटेल महेश पासवान नरेंद्र चंद्रवंशी रंजीत पटेल बिहार सड़क निर्माण निगम के अधिकारी गण एवं सैकड़ो लोग शामिल थे.
दरअसल,राजधानी पटना के परसा बाजार इलाके के महुली में रहने वाले स्वर्गीय राम गोविंद सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्षों पुराने करीबी और प्रिय मित्र रहे हैं उनके निधन के बाद से ही महुली मोड़ के पास परसा पुनपुन मुख्य मार्ग पर उनका स्मारक बना हुआ है जहां उस रास्ते से आते और जाते दोनों समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मित्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना नहीं भूलते. लोग बताते हैं कि नीतीश कुमार जब भारत सरकार में रेल मंत्रालय में थे तब इस इलाके से ट्रेन गुजरने के दौरान उनकी स्पेशल ट्रेन यहां रुक जाती. यहां प्रतिमा पर माल्यार्पण करते उसके बाद वे आगे रवाना होते.इसके लिए बाकायदा रेलवे ने वहां महुली हॉल का निर्माण भी कर दिया जिसका फायदा आज महुली गांव और आसपास के लोगों को हो रहा है.